मुख्य धाम कतरियासर में गोरख माळीया में नवनिर्मित गोरक्षनाथ मंदिर में दिनांक 25 मार्च से 31 मार्च 2020 तक महंत बीरबलनाथजी के सानिध्य में एकादश कुंडात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन होना था। इस दौरान बाल संत श्री शंकरदास जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होना था। इसी दौरान संध्याकाल में नानी बाई रो मायरो व रामलीला का आयोजन भी होना था। महंत बीरबलनाथजी ने बताया कि दिनांक 30 मार्च की रात्रि को मंदिर प्रांगण में जसनाथजी का जागरण एवं अग्नि नृत्य का आयोजन होगा। दिनांक 31 मार्च 2020 को यज्ञ पूर्णाहुति एवं गोरक्षनाथजी मंदिर की मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा भी होनी थी। सतीजी मंदिर के पुजारी के मुताबिक दिनांक 27 मार्च को सतीजी मंदिर प्रांगण में जागरण एवं अग्नि नृत्य होगा एवं 28 मार्च को धोक लगेगी।
Comments
Post a Comment