कतरियासर में आगामी धार्मिक आयोजन कोरोना वायरस के कारण स्थगित

सिद्धाचार्य देव श्री जसनाथ जी महाराज की मुख्य धाम कतरियासर में हिंदू-नववर्ष 2077 (25 मार्च से 31 मार्च 2020 तक) में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक आयोजन यथा मन्दिर परिसर में होने वाली श्रीमद्भागवत  कथा, गोरखमालिया में नवनिर्मित गोरखनाथ जी के मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, रात्रि के समय लगने वाले जागरण आदि को जनहित में आगामी आदेश तक वैश्विक महामारी (कोरोना वायरस जनित) के कारण स्थगित करने का निर्णय मुख्य धाम कतरियासर के महंत श्री बीरबलनाथ जी महाराजने अखिल भारतीय जसनाथी महासभा के अध्यक्ष श्री रामनाथ जी ज्याणी, सिद्ध धर्मशाला ट्र्स्ट बीकानेर के कोषाध्यक्ष श्री रुगनाथ जी सिद्ध सहित समाज के गणमान्य लोगों से सलाह के बाद लिया।

Comments