जसनाथजी ट्रस्ट द्वारा सीएम रिलीफ फंड में सहायता भेंट


श्री देव जसनाथजी धमार्थ ट्रस्ट बीकानेर ने कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री रिलीफ फंड कोविड-19 में 1,01,000 (एक लाख एक हजार) की राशि का चैक अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय को भेंट किया। सहायता राशि भेंट करते समय मुख्य महंत श्री बीरबलनाथजी, श्री रुगनाथजी, विश्वनाथजी (कतरियासर) एवं श्री शिवरतनजी महिया (जोगलिया) उपस्थिति रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले तमाम तैयारियों के बावजूद लॉक डाउन की घोषणा से पहले ही महंतश्री बीरबलनाथजी ने कतरियासर में प्रस्तावित बड़े धार्मिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था।
कोरोना काल में सिद्ध समाज ने जागरूकता का परिचय दिया है। महंतजी ने बताया कि जसनाथजी के द्वारा छत्तीस धर्म नियमों के तहत "दस दिन सूतक पालो भाई" के संदेश को भी आज के समय के क्वारंटाइन के अर्थ में देखना चाहिए। पुराने समय में प्लेग जैसी महामारियों को फैलने से रोकने के प्रयासों में ही सूतक का मूल संदेश छुपा है।

Comments