जसनाथजी पर दैनिक भास्कर विशेषांक आलेख


भगवान श्री जसनाथजी पर दैनिक भास्कर के 16-10-2020 के विशेषांक में एक बहुत ही अच्छा आर्टिकल प्रकशित हुआ जिसके लिए जसनाथ आश्रम टीम भास्कर का आभार व्यक्त करता है। आर्टिकल में बालक जसवंत की बाल-लीलाओं के साथ शुरुआत करते हुए उनके अवतार, गुरु गोरखनाथ से उनकी भेंट व दीक्षा, सती माता काळलदे से सगाई-सम्बन्ध, सती काळलदे के कतरियासर आने पर अंतर्धान होने तथा सतीजी के झुरावा गाने पर पुनः प्रकट हो उनके साथ एक साथ समाधि लेने, माता रूपादे और पिता हम्मीरजी को पुत्र प्राप्ति (जागोजी) का वरदान देने, लालमदेसर के चौधरी का कष्ट निवारण एवं राव लूणकरण को राज्यप्राप्ति के वरदान का सुंदर वर्णन है।

Comments