सिद्धाचार्य देव श्री जसनाथ जी महाराज के 539वें अवतार दिवस (देवउठनी एकादशी) की पूर्वसंध्या पर अवतार भूमि/स्थल डाबला तालाब (धीरेरा स्टेशन के पास, रोही उत्तमदेसर) में दिनांक 24 नवम्बर, 2020 को महंत लिखमनाथ ज्याणी व डाबला विकास संस्थान, बीकानेर की प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के सान्निध्य में जागरण एवं विश्व प्रसिद्ध अग्निनृत्य का आयोजन हुआ एवं पधारने वाले सभी भक्तों के लिए प्रसादी और विश्राम की भी व्यवस्था की गई।
Comments
Post a Comment