उत्तमदेसर की रोही स्थित श्री देव जसनाथ जी की अवतार भूमि डाबला तालाब की 294 बीघा भूमि का मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा सीमा ज्ञान किया गया। यहां गैर मुमकिन जोहड़ व गोचर के रूप में मौजूद डाबला तालाब की भूमि पर अरसे से पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से जिप्सम का खनन किया जा रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों तथा श्री देव जसनाथजी के अनुयायियों द्वारा विरोध करने के बाद हरकत में आए प्रशासन व पुलिस ने जिप्सम भरने के लिए लगाए गए ढाँचे व जाल को नष्ट किया। इस दौरान सीमा ज्ञान की मांग की गई। इसके बाद गत दिनों उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार रिणवां, वृत्ताधिकारी नारायण कुमार बाजिया व नायब तहसीलदार मदनसिंह यादव ने मौका निरीक्षण किया तथा अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के साथ सीमा ज्ञान करवाने का भरोसा दिलाया गया। डाबला तालाब की भूमि की सीमा ज्ञान के लिए राजस्व विभाग द्वारा भू-निरीक्षक दुर्गनाथ सिद्ध, हलका पटवारी जितेन्द्र महात्मा, पटवारी लालूराम गोदारा व पटवारी जयप्रकाश शर्मा की संयुक्त टीम ने दिनभर मेहनत करके सीमा ज्ञान किया। सीमा ज्ञान के दौरान काश्तकारों ने भी टीम का सहयोग किया। अब भूमि के सीमा ज्ञान के बाद तारबंदी की जाएगी।
Comments
Post a Comment