शुक्रवार, 11 मार्च 2022 को सिद्ध युवा महासभा के तीन मुख्य पदों के पर्चे भरे गए. ध्यातव्य है कि इस बार निवर्तमान कार्यकारिणी बैठक में बहुमत से निर्णय लेते हुए चुनाव का तरीका बदल कर ब्लॉक/वार्ड वार कार्यकारिणी चुनने एवं तत्पश्चात कार्यकारिणी द्वारा पदाधिकारी चुनने की बजाय समस्त सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष पदाधिकारी निर्वाचन अपनाया गया था. नई प्रणाली के तहत निर्वाचन के लिए 2135 पंजीकृत सदस्यों के वोट दिनांक 13 मार्च को पड़ने थे. अध्यक्ष पद के लिए 16, मंत्री पद के लिए 12 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 12 पर्चे भरे गए. बाद में सिद्ध धर्मशाला, डूंगरगढ़ में समाज की आम बैठक में निर्विरोध निर्वाचन के लिए चर्चा हुई जिसमें उम्मीदवारों के आपस में बहुमत से अथवा लॉटरी जैसे सुझाव दिए गए. जो अधिक डमी उम्मीदवार वाले पक्ष के लिए सुविधाजनक था. इन प्रस्तावों के अस्वीकृत होने पर पूर्व अध्यक्ष बीरबलनाथ जाखड़ द्वारा संस्था के पूर्व के भामाशाहों द्वारा नाम तय करने जैसा सुझाव भी दिया गया. इस सुझाव पर भी सहमति नहीं बनने पर सभा में से 16 जनों को आम सहमति से 3 नाम सुझाने के लिए नियुक्त किया गया. उक्त 16 लोगों द्वारा सर्वसम्मति से 3 नाम सुझाए जाने पर उक्त 3 को छोड़ बाकी 37 उम्मीदवारों ने पर्चे उठा लिए और इस तरह तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ. भगवाननाथ कळवाणिया (लिखमादेसर) अध्यक्ष, मघानाथ तर्ड़ (कीकासर) मंत्री, मदननाथ गोदारा (सांडवा) कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए.
अध्यक्ष भगवाननाथजी सिद्ध (बीच में खड़े हुए) |
Comments
Post a Comment