हिन्दू नववर्ष संवत् 2079 विक्रमी की पूर्वसंध्या पर दिनांक 01 अप्रेल 2022 को सिद्धेश्वर जसनाथजी की अवतार भूमि डाभला तालाब (रोही उत्तमदेसर) में डाबला विकास संस्थान (धीरेरा स्टेशन) के तत्त्वावधान में सत्संग, जागरण एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जसनाथजी के अवतरण दिवस (देवउठनी एकादशी) पर संस्थान द्वारा प्रति वर्ष जागरण व प्रसादी का आयोजन किया जाता है, लेकिन नववर्ष पर यह आयोजन पहली बार रखा गया था. इस अवसर पर मुख्य महंत बीरबलनाथजी (कतरियासर), महंत प्रेमनाथजी (पूनरासर), रुघनाथजी (मालासर), के साथ ही हरोजी धाम बम्बलू के प्रतिनिधि एवं चाऊ धाम के महंत भी उपस्थित थे. इस अवसर पर सिद्ध सम्प्रदाय के विश्वप्रसिद्ध अग्नि नृत्य का आयोजन भी रखा गया.
इस दौरान पिछले जागरण के समय रखी गई सड़क की मांग पूरी करने के लिए माननीय वीरेन्द्र बेनीवाल का डाभला विकास संस्थान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. साथ ही परिसर में जल भंडारण के लिए जल हौज के निर्माण की भी मांग रखी गई.
Comments
Post a Comment