सिद्ध समाज की 300 प्रतिभाएं सम्मानित

सिद्ध युवा महासभा संस्था के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह सिद्ध धर्मशाला बीकानेर में हुआ। समारोह में मुख्य मंहत बीरबलनाथ मुख्य धाम कतरियासर, महंत भंवरनाथ लिखमादेसर, महंत सूरजनाथ जी जसनाथ आसन पांचला सिद्धा, महंत रुघनाथ जी मालासर तथा समाज के महंतों का सानिध्य रहा। समारोह में समाज की 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 10 और कक्षा 12 में प्रथम पुरस्कार लैपटॉप तथा द्वितीय व तृतीय पुरस्कार सिल्वर मेडल एवं नीट, आइआइटी की प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। अन्य प्रतिभाओं को प्रशस्ति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य भामाशाह लिखमादेसर सरपंच सरस्वती देवी पत्नी मुकननाथ व राधेश्याम सिद्ध लिखमादेसर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा महासभा संस्था अध्यक्ष भगवान नाथ सिद्ध ने की। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश तथा विशिष्ट अतिथि चूरू के पूर्व सांसद रामसिंह, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया, महापौर सुशीला राजपुरोहित, कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी डूंगर कॉलेज शामिल हुए। कार्यक्रम में मंहत सूरज नाथ जी ने गुरु जसनाथ जी महाराज के 36 नियमों एवं दर्शन पर व्याख्यान देते हुए आज के युग में शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

Comments