देव जसनाथ जी की अवतार भूमि डाबला तालाब पर 541 वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित हुआ रात्रि जागरण और अग्नि नृत्य |

हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष दशमी की रात्रि में आयोजित होने वाला जागरण इस बार भी देव श्री जसनाथ जी की अवतार भूमि डाबला तालाब (रोही उत्तमदेसर )पर दिनांक 3.11.2022 को आयोजित हुआ जिसमे देव श्री जसनाथ जी का 541 वां अवतार दिवस धूमधाम से  मनाया गया |डाबला धाम के महंत लिखमनाथ ज्याणी ने बताया कि इस जागरण में मुख्य धाम कतरियासर के महंत बीरबलनाथ जी ज्याणी तथा लिखमादेसर धाम के सोमनाथ जी महाराज की उपस्थिति में रात्रि जागरण,अग्नि नृत्य के साथ -साथ धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमे दूर दराज से पधारने वाले श्रद्दालुओ ने महाप्रसादी लेने के उपरांत  रात्रि जागरण सुनने के साथ-साथ अग्नि नृत्य भी देखा एवं प्रवचन लाभ भी लिया तो अलसुबह देव जसनाथ जी के निज मंदिर के दर्शन कर अपनी-अपनी मन्नते मांग कर गंतव्य स्थान को रवाना हुए |




Comments