देव जसनाथ जी मंदिर कतरियासर में हुई चोरी के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।

देव श्री जसनाथ जी मंदिर कतरियासर में सोमवार देर रात्रि(17 अप्रैल 2023) को अज्ञात चोरों ने निज मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा आस्था स्वरूप चढ़ाए गए सोने - चांदी के छत्र तोड़कर और सीसीटीवी कैमरा फुटेज वाली DVR मशीन भी साथ ले जाने वाले अज्ञात चोरों का 4 दिवस बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर देव जसनाथ जी महाराज में आस्था रखने वाले हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन सूबे के सभी खंडों में प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं को दिए गए।मुख्य धाम के महंत बिरबलनाथ जी ज्याणी ने भी बीकानेर IG से मिलकर पुलिस द्वारा चोरों की गिरफ्तारी के लिए किए प्रयासों की जानकारी ली तो की गई बीकानेर रेंज के IG ने महंत जी के अतिरिक्त तमाम संगठनों और श्रद्धालुओं को विश्वस्त किया की आप पुलिस प्रशासन का सहयोग करे जल्द चोरों की गिरफ्तारी होगी।




Comments