देव जसनाथ जी मंदिर कतरियासर में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ़!

 देव श्री जसनाथ जी मंदिर कतरियासर में सोमवार देर रात्रि(17 अप्रैल 2023) को अज्ञात चोरों ने निज मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा आस्था स्वरूप चढ़ाए गए सोने - चांदी के छत्र तोड़कर चंपत हो गए और सीसीटीवी कैमरा फुटेज वाली DVR मशीन भी साथ ले गए ताकि किसी को भनक भी न लगे। 18 अप्रैल की अलसुबह पूजा करने आए महंत बिरबलनाथ जी ज्याणी ने टूटे किवाड़/गेट और ताले देखे तो उन्होंने तत्काल पुलिस थाना जामसर को सूचना दी तो थानाधिकारी जामसर इंद्र कुमार,वृत अधिकारी लूणकरणसर,पुलिस अधिक्षक बीकानेर तेजस्विनी गोतम  की सयुंक्त टीम ने मंदिर का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों को 3 दिवस के भीतर - भीतर गिरफ्तार कर माल बरामदगी का आश्वासन दिया तो उपस्थित ग्रामीण जन और श्रद्धालुओ ने प्रशासन व पुलिस का सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

 



Comments