ताराचन्द सिद्ध SSC-CGL में AIR 62 के साथ इनकम टैक्स इन्स्पेक्टर

कतरियासर के ताराचन्द सिद्ध सुपुत्र लालनाथ जी सिद्ध ने एसएससी-सीजीएल परीक्षा-2022 जिसका परिणाम दिनांक 13/05/2023 को घोषित हुआ, में ऑल इंडिया 62वीं रैंक हासिल कर इनकम टैक्स ऑफिसर की अपनी ड्रीम-पोस्ट प्राप्त कर सिद्ध समाज का नाम रौशन किया. ताराचन्द स्व. मुख्य महंत हुकमनाथ जी के पौत्र एवं वर्तमान मुख्य महंत बीरबलनाथजी के चचेरे भाई हैं. ताराचन्द ने विषम परिस्थितियों के बावजूद अपना हौसला बनाए रखा और यह मुकाम हासिल किया. सिद्धेश्वर भगवान जसनाथजी, सती माता काळलदे एवं जसूनाथजी महाराज की कृपा भाई ताराचन्द पर इसी तरह बनी रहे और वह निरन्तर तरक्की करे, जसनाथजी.कॉम की टीम यही कामना करती है.

Comments