जसनाथी महासभा के चुनाव संपन्न, नत्थानाथजी मंडा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अखिल भारतीय जसनाथी महासभा के चुनाव आज बीकानेर में सिद्ध धर्मशाला में निर्विरोध संपन्न हुए। एकमत होकर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लिखमादेसर निवासी नत्थूनाथ मंडा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। मंडा ने समाज उत्थान में पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। समाज के मौजिज नागरिकों ने मंडा को बधाई दी।

इस दौरान कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर गांव मालासर के मंहत रूघनाथ भादू, कोषाध्यक्ष पद पर ढाणी पांडूसर निवासी मनफूलनाथ गोदारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बादड़िया निवासी ईशरनाथ सारण, उपाध्यक्ष छीला निवासी काननाथ कूकणा को चुना।

चुनाव प्रक्रिया में अधिकारी के रूप में लालनाथ कुकणा, बहादुरनाथ भारी, रामचंद्रनाथ खोथ, एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में बीरबलनाथ गोदारा, शिवभगवान भारी, राजूनाथ ज्याणी ने जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान सिद्ध समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। चुनाव अधिकारी बहादुरमल सिद्ध ने बताया कि 29 जून को 6 पदों पर 57 नामांकन हुए आज नामांकन वापसी के समय 6 पदों पर 6 नामांकन के अलावा सभी ने नामांकन वापस ले लिया और सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।

Comments