सिद्ध समाज के कार्यक्रम में दिखी राजस्थान की संस्कृति की झलक

 
 

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य एवं सिद्ध समाज के आराध्य देव जसनाथ जी महाराज का जागरण 19 अगस्त की रात्रि को संपन्न हुआ जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 50 हजार की संख्या में समाज के लोग पहुंचे। प्रदेश की राजधानी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयपुर आगमन पर 2 अप्रैल 1953 को सरकारी खर्चे पर रामबाग पैलेस में सिद्ध समाज के महंतो के द्वारा अग्नि नृत्य एवं जागरण का आयोजन किया गया था। 70 वर्ष बाद 2023 में फिर से जयपुर में इस अग्नि नृत्य का आयोजन करके राजस्थान की इस अमूल्य धरोहर को फिर से देश दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिसमें पूरे देश भर से जसनाथ जी महाराज के अनुयायी आरती व अग्नि नृत्य का दर्शन करने आए थे। आयोजक संस्था "सिद्ध समाज विकास समिति, जयपुर" के अध्यक्ष मांगी नाथ सिद्ध ने बताया कि जसनाथ जी महाराज ने अपने अनुयायियों को 36 नियमों का पालन करने की बात कही जो मुख्यतया वन्य जीवों की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति, पाखंड विरोध, पर्यावरण संरक्षण और नैतिकता से संबंधित है। सिद्ध ने बताया कि इस प्रोग्राम में अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान सरकार में मंत्री सुखराम बिश्नोई, आरएलपी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक नरेन्द्र बुडानिया, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, विधायक सुमित गोदारा, विधायक अभिनेष महर्षि, विधायक गिरधारीलाल महिया, विधायक नरपत सिंह राजवी, अध्यक्ष आरयू-छात्रसंघ निर्मल चौधरी मंचस्थ रहे।

Comments