सिद्ध संप्रदाय के मुख्य धाम कतरियासर में 5 दिवसीय आसोजी मेला दिनांक 5 से 9 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगा। मुख्य महंत बीरबलनाथजी ने बताया कि सती माता काललदे मन्दिर में जागरण 5 तारीख रात्रि को लगेगा और धोक 6 तारीख यानी आसोज सुदी चौथ को लगेगी। वहीं जसनाथजी मुख्य मन्दिर में जागरण 8 तारीख रात्रि को लगेगा एवं धोक 9 तारीख यानी आसोज सुदी सातम को लगेगी।
Comments
Post a Comment