श्री जसनाथजी धाम कतरियासर में विक्रम संवत् 2082 का प्रथम मेला दिनांक 1 से 5 अप्रैल 2025 को भरेगा। इस दौरान 1 अप्रैल को सती माता काललदे का जागरण तो 2 अप्रैल को धोक लगेगी, वहीं 4 अप्रैल को जसनाथजी महाराज का जागरण एवं 5 अप्रैल को धोक लगेगी। गोरखमालिया पर निर्मित गुरु गोरखनाथ जी महाराज के मंदिर का बहुप्रतीक्षित लोकार्पण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी 4 अप्रैल को होगा, जिसके लिए दिनांक 30 मार्च से 5 अप्रैल तक भागवत कथा एवं 11 कुंडीय यज्ञ भी होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 30 मार्च को कलश यात्रा एवं नानी बाई रो मायरो से होगा।
Comments
Post a Comment